बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर से बड़े विमान भर सकेंगे उड़ान; बजट में तीनों जगह एटीसी बनाने की घोषणा

रायपुर. ठंडे बस्ते में जा चुके जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन को सरकार ने संजीवनी दी है। अब अंबिकापुर सहित इन दोनों एयरपोर्ट से बड़े विमानों की उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए तीनों ही एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर (एटीसी) बनाए जाएंगे। वहीं, बैकुंठपुर में भी हवाई पट्‌टी का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए बजट में एक करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। 



दरअसल, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अफसरों ने तीनों एयरपोर्ट का जायजा लिया था। इसके बाद राज्य सरकार से कहा था कि अगर वे एटीसी का निर्माण करा दे तो तीनों ही एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही शुरू हो सकती है। इसके बाद बिलासपुर में भी कई कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर एटीसी के लिए आग्रह किया था। इस मांग को स्वीकार करते बजट में निर्माण की घोषणा कर 7 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। 


अभी इन एयरपोर्ट पर बडे़ विमान नहीं उतर सकते हैं


बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में एटीसी निर्माण के बाद विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी। अभी इन तीनों एयरपोर्ट पर 22 सीटर विमान यानी छोटे विमान ही उतर सकते हैं। कम यात्रियों की संख्या के चलते फायदा नहीं होने से विमान चलाने में प्राइवेट कंपनियाें ने रुचि नहीं दिखाई। इसी के चलते जगदलपुर से विमान सेवा शुरू होने के बाद बंद हो गई। जबकि बिलासपुर से राज्य बनने से पहले शुरू हुई 17 सीटर विमान सेवा महज तीन दिन में बंद हो गई थी।


Popular posts
बजट सत्र: सरकार ने सदन में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण; छत्तीसगढ़ की जीडीपी में 5.32% वृद्धि का अनुमान
रायपुर में दवाई, दूध व पेट्रोल के अलावा बाकी दुकानें आज भी बंद, हर चौराहे पर सख्ती से हो रही पूछताछ
युवक ने 3 बुजुर्गों समेत 4 की हत्या की; मां पर धारदार हथियार से वार किया, बचने के लिए पड़ोसी के घर छिपी तो उन्हें भी मार दिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री मोदी को पत्र; केंद्रीय एजेंसियों ने संघीय ढांचे को चोट पहुंचाने का काम किया