अनियंत्रित होकर पिकअप पलटी, 4 की मौत; कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट के पास की घटना

जगदलपुर . कोड़ेनार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनमें से तीन की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। कोड़ेनार पुलिस के अनुसार मांडवा गांव के करीब दर्जनभर लोग पिकअप में सवार होकर तोकापाल बाजार आने के लिए सोमवार की सुबह घर से निकले थे। दोपहर करीब एक बजे रायकोट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।


इस घटना में लुदरी कश्यप, सोमारी कश्यप और नूली कुंजामी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल बोज्जा कश्यप की मेडिकल कॉलेज में इलाज दौरान मौत हो गई। घटना में करीब 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 12 को इलाज के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा गया है, जहां 5 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि इस सड़क पर अक्सर हादसे होते ही रहते हैं और यहां हर दूसरे दिन एक न एक व्यक्ति की मौत सड़क हादसे के चलते होती है।


Popular posts
बजट सत्र: सरकार ने सदन में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण; छत्तीसगढ़ की जीडीपी में 5.32% वृद्धि का अनुमान
रायपुर में दवाई, दूध व पेट्रोल के अलावा बाकी दुकानें आज भी बंद, हर चौराहे पर सख्ती से हो रही पूछताछ
बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर से बड़े विमान भर सकेंगे उड़ान; बजट में तीनों जगह एटीसी बनाने की घोषणा
युवक ने 3 बुजुर्गों समेत 4 की हत्या की; मां पर धारदार हथियार से वार किया, बचने के लिए पड़ोसी के घर छिपी तो उन्हें भी मार दिया
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रधानमंत्री मोदी को पत्र; केंद्रीय एजेंसियों ने संघीय ढांचे को चोट पहुंचाने का काम किया